टोटो चालक के साथ लूट कर भाग रहे आरोपित को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा।।
नवगछिया:- टोटो चालक के साथ लूट करने वाले आरोपित को ग्रामीणों ने खदेर कर पकड़ा। आरोपित परवत्ता थाना के जपतैली निवासी दीपक कुमार है। दीपक कुमार के साथ ग्रामीणों ने मारपीट भी किया। बताया गया कि तुलसीपुर निवासी नागमनी राय टोटो लेकर नवगछिया तेतरी से घर जा रहा था। इसी दौरान कब्रीस्तान के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने टोटो को रोक कर चालक के साथ छिनतई किया। चालक से दिन भर की कमाई लूट लिया।आरोपित के भागने के दौरान टोटो चालक ने हल्ला किया। टोटो चालक की आवाज को सुनकर ग्रामीणों ने खदेरकर एक आरोपित दीपक कुमार को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दीपक कुमार की पटाई भी कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परवत्ता थाना की पुलिस को दिया। आरोपित दीपक ने दूसरे आरोपित गांव के ही साजन कुमार का नाम बताया। पुलिस ने छापेमारी कर साजन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपित दीपक को पुलिस ने इलाज के लिए भागलपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया। इस संबंध में टोटो चालक के बयान पर दोनो आरोपित के विरूद्ध परवत्ता थाना में लूट की प्राथमिकी दर्ज की गई है।