नगर निगम के स्वच्छता अभियान की खुली पोल,दीवारों पर स्वच्छता के स्लोगन; सड़कों पर कचरा।। Satya media darpan
भागलपुर सिटी:- हर साल स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले निगम कागजी कवायद करता है और फिर रैंकिंग में पिछड़ जाता है। इसबार स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के लिए निगम दीवारों पर स्लोगन लिखवा रहा है, वहीं दूसरी तरफ उसी जगहों पर कचरे का ढेर लगा हुआ है। कचरों को नियमित रूप से नही उठाया जा रहा है। ऐसे में नियम और निगम के सारे किए-कराए पर पानी फिरना निश्चित है। इस बार जून में तय हुआ था कि शहर के 300 से ज्यादा छोटे डंपिंग प्वाइंट को कम करते हुए 55 तक लाना है। हालात ये हैं कि अब भी उतने ही डंपिंग प्वाइंट मौजूद हैं।
शहर की बेहतर सफाई अगर नियमित हो जाए तो स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग भी सुधरेगी।
नेशनल- 446 शहरों में 403वां स्टेट- 31 शहरों में 21वां डोर टू डोर कूड़ा उठाव- 80% कूड़ा सेग्रीगेशन – 29% वेस्ट प्रोसेसिंग – 0% डंपिंग साइट – 0% आवासीय एरिया में सफाई- 76% बाजार एरिया में सफाई- 76% पब्लिक टॉयलेट- 6%