युवा कांग्रेस जिला प्रभारी का जिला उपाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने किया स्वागत
बिहपुर:- रविवार को भागलपुर जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी रामशरण कुमार के नेतृत में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। यह बैठक भागलपुर जिला युवा कांग्रेस दीप नगर कांग्रेस कार्याल भागलपुर में हुई। जिसमें युवा कांग्रेस के सभी रिक्त पदों को भरने को लेकर चर्चाएं हुई ।
वही मोके पर भागलपुर जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी रामशरण के द्वारा कहा गया कि भागलपुर जिला के 16 प्रखंडों में जिला में विधानसभा सभी पदों को भरने निश्चित करें। 7 दिन के अंदर अगर नही कर सके तो संगठन के द्वारा उसपे करवाई की जाएगी।
वही मोके पर मोहजूद जिला युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने कहा संगठन को मजबूत बनाने को लेकर हर प्रयास किया जाएगा।संगठन में एक नही जान फूंकने का काम करेंगे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ।वही मुख्य रूप से उपस्थित थे ।भागलपुर विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष अभिषेक पिंटू ,भागलपुर विधानसभा के अध्यक्ष सुमित साह ,नाथनगर विधानसभा के अध्यक्ष मुकेश चौधरी अम्न ,तारिक ,प्रदेश सचिव भानु ,जैदी ,देव आर्य ,आमिर , अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए।