होमगार्ड जवानों अब पांच अगस्त को करेंगे विरोध प्रदर्शन।। SATYA MEDIA DARPAN
भागलपुर:- शुक्रवार से हीं होमगार्ड जवान काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। आज मंगलवार को प्रदर्शन खत्म हो गया है। पांचवें दिन गृह रक्षक बेबस होकर अपना काला बिल्ला प्रदर्शन को खत्म कर दिया है। बता दें कि अपनी मांगों को लेकर भागलपुर पुलिस जिला के सैकड़ों होमगार्ड जवान शुक्रवार से ही अपने-अपने कार्य स्थल पर काला बिल्ला लगा कर ड्यूटी कर रहे थे। संगठन की ओर से मांग की जा रही थी कि पुलिस विभाग में सिपाहियों के जैसे ही उन्हें भी समान काम का समान वेतन, सुनिश्चित ड्यूटी आवंटन, बिना वजह बर्खास्त किए गए जवानों को काम पर वापस लाया जाए। वहीं संगठन के लोगों ने बताया कि अब अगले 5 अगस्त को हम सभी जवान प्रदर्शन करेंगे। अगर हम लोगों की मांग सरकार पूरी नहीं करती है तो हम सभी आगे की रणनीति तैयार करेंगे और एक दिवसीय धरना पर बैठ जाएंगे।
नवनीत सिंह/ सिटी रिपोर्टर
भागलपुर