713

रंगराचौक/नवगछिया/गोपालपुर :- गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के नवगछिया अनुमंडल के रंगराचौक प्रखंड के अस्थायी बीआरसी सह मध्य विद्यालय, साहूटोला भवानीपुर में संस्कृताचार्य डॉ० शिवनाथ रविदास उर्फ चहकनाथ भागलपुरी के दिशानिर्देश में अक्टूबर माह का पहला सुरक्षित शनिवार जीवंत गतिविधियों और नाटक द्वारा मनाया गया जिसमें बच्चों ने खेल-खेल में रोचक तरीके से विभिन्न त्योहारों में मची भगदड़ के कारणों और निवारणों को सीखा। साथ ही शब्दक्रीड़ा प्रतियोगिता में बालिकाओं ने सुपर स्टार का खिताब जीता। राखी, रितेश, आदित्य, तूफान, आयुष, रोहित, राजकुमार, गौरव, खुशी, सोनाक्षी, रिया, विद्या आदि की भूमिका सराहनीय रही। सहयोगी शिक्षिकाओं में शीला, कौशल्या, सरिता, फूलकुमारी, अमृता, रंजीता, प्रीति, हेमलता, नेहा, शालिनी, अन्नु, चंदा आदि प्रमुख थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रप्रअ योगेंद्र प्र० साह और राजबंधु यादव ने संयुक्त रूप से की।
    वहीं बीआरसी के प्रधान जिला कार्यक्रम समन्वयक सह बीईओ शिवकुमार वर्मा, लेखापाल मुरारी मिश्रा, बीआरपी रवीश कु० सिंह, बीपीएम सौरभ कुमार, निवास रविदास, मंजू राज, गौतम कुमार, विमल ठाकुर, अजहर कादरी, मध्याह्न प्रभारी संजीव कुमार, डाटापरेटर मु० वाजिद, आदेशपाल गौरी प्र० सिंह, रात्रि प्रहरी कृष्णा प्रजापति के अवलोकन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button