गंगा का जलस्तर खतरे के निसान से ऊपर, भागलपुर के कई इलाके जलमग्न।। Satya media darpan
भागलपुर:- (bhagalpur) में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। पिछले 24 घंटे में 20 सेमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर बह रहा है। वही गंगा का पानी सबौर में एनएच 80 के पार हो गया है। जिस कारण लगभग 10 लाख से अधिक लोगों की आबादी का संपर्क मुख्यालय से टूट चुका है। जिला प्रशासन के द्वारा वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है। एन एच -80 भागलपुर-पीरपैंती से लेकर झारखंड तक जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। एनएच के कार्यपालक अभियंता ब्रजनंदन कुमार द्वारा बताया गया की पानी के बढ़ते दबाव के कारण सबौर के खानकित्ता के समीप खतरे का बोर्ड लगाया गया है। कटाव रोकने के लिए बालू भरे बोरे एवं बोल्डर का उपयोग किया जा रहा है।साथ ही मौके पर जेई को भी तैनाती तैनात कर दिया गया है। वहीं वाहनों के परिचालन को रोकने लिए चौकीदारों को भी तैनात किया गया है।