Uncategorizedबड़ी खबर

सुल्तानगंज अगवानी ब्रिज पिलर नंबर 9 का सुपर स्ट्रक्चर ध्वस्त।। Satya media darpan

भागलपुर में शनिवार सुबह सुल्तानगंज अगवानी गंगा पुल के पिलर 9 का सुपर स्ट्रक्चर गिर गया। गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण ये घटना घटी है। पिलर संख्या 9 और 10 के बीच का स्लैब के सेगमेंट के लिए बना स्ट्रक्चर नदी में समा गया। ये तीसरी बार है, जब इस पुल का सुपर स्ट्रक्चर गिरा है। सुपर स्ट्रक्चर गिरने का वीडियो भी सामने आया है। इस हादसे में किसे के हताहत होने की सूचना नहीं है। बिहार में पिछले 2 साल में 21 पुल गिरे हैं। इनमें 15 से ज्यादा छोटे और पुराने पुल भी हैं। बीते साल 4 जून 2023 को अगवानी की तरफ से पिलर संख्या 9,10, 11, 12 का सुपर स्ट्रक्चर गिर कर गंगा में समा गया था। इससे पहले 30 अप्रैल 2022 के रात में हवा के झोंके से पिलर संख्या पांच गिरा था। इस पुल के निर्माण के लिए 4 जुलाई 2024 तय की गई थी लेकिन अब 2026 कर दी गई है।वहीं पुल निर्माण निगम की ओर से कहा गया है कि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि और तेज बहाव होने के कारण पुल का सुपर स्ट्रक्चर गिर है। निगम ने सफाई दी है कि यह भाग पहले से क्षतिग्रस्त भाग है। जिसे हटाया जाना था। वही हिस्सा गिरा है। निगम ने कहा है कि पिछले हादसे के बाद इस पुल पर कोई काम नहीं हो रहा है। पटना हाई कोर्ट के आदेश पर निर्माण एजेंसी के कॉस्ट पर नये सिरे से इस भाग का काम कराया जाना है। निगम ने आगे कहा है कि नया डिजाइन तैयार होने के प्रोसेस में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button