क्राइमबड़ी खबर

भागलपुर में रुपयों के लेन देन में हुई दवा व्यवसाई रौनक केडिया की हत्या।। Satya media darpan

भागलपुर:- के ततारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चर्चित दवा व्यवसाई रौनक केडिया हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्वेदन कर लिया है। बता दें कि 7 अगस्त 2024 की रात्रि में तातारपुर थाना अंतर्गत काजवलीचक के रहने वाले दवा व्यवसाई, बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया था।

इस हत्या की जानकारी होने पर तातारपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पांच गोली और एक पिलेट को घटनास्थल से जप्त किया था। इस संबंध में रौनक के  के पिता बलराम केडिया के आवेदन पर ततारपुर थाना में प्राथमिककी दर्ज कराया गया था। हत्या के बाद से लगातार पुलिस के द्वारा छापेमारी किया जा रहा था। इस पूरे मामले का सफल उद्वेदन करते हुए अमित कुमार सिंह ,अजीत कुमार और आलोक राज को गिरफ्तार किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यह हत्या पैसे के लेन देन में किया गया था। मृतक के पिता बलराम केडिया को अमित सिंह के पिता के द्वारा 8 लाख रुपया दिया गया था। अमित सिंह के द्वारा पैसा मांगे जाने पर बलराम केडिया टाल मटोल एवं गाली गलौज करने लगे तथा दूसरों से भी गाली दिलवाया। इससे आक्रोश में आकर अमित सिंह ने घटना को अंजाम दिया था।

एसएसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज तकनीकी साक्ष एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर 10 दिनों के अंदर घटना का सफल उद्वेदन कर लिया है। घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं बुलेट बाइक को भी जप्त कर लिया है। हत्याकांड का सफल उद्वेदन करने वाले पुलिसकर्मी को पुलिस उपमहानिरीक्षक के द्वारा ₹50000 नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button