विधायक पर जान से मारने की धमकी देने और हर माह 50 हजार रंगदारी देने का लगाया आरोप।। Satya media darpan
नवगछिया:- गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के विरुद्ध रंगदारी व जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य आरोप लगाते हुए परबत्ता थाना में आवेदन दिया गया है। वादी गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी मुकेश लाइन होटल के संचालक नरेश मंडल पिता स्व नसीब मंडल ने परबत्ता थाना में दिए आवेंदन में लिखा है कि खगरा स्थित मेरे लाइन होटल पर 16 अगस्त को जदयू के बीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे बैठक चल रही थी। इस दौरान मेरे मोबाइल पर विधायक गोपाल मंडल का दो तीन बार कॉल आया जिसे भीड़भाड़ के कारण मैं रिसीव नही कर सका। रात्री 8:30 बजे जब उनके नम्बर पर कॉल लगाया तो विधायक धमकी देने लगा। होटल उजाड़ने की बात कहने लगा। कहा, की मेरे दुश्मन सबको होटल पर बैठाते हो आते हैं वही मार देंगे। वही रात्री करीब 12:45 बजे दोनाली बंदूक, रायफल और दबिया लेकर चार आदमी होटल पर आ धमका और मुझे जगाया। सड़क पर एक सफारी गाड़ी खड़ी थी। एक व्यक्ति मुह ढंककर गाड़ी के अंदर से निर्देश दे रहा था। हर माह 50 हजार रूo रंगदारी देने की बात कही है। पीड़ित ने प्रशासन से उचित न्याय व पूरे परिवार के जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाया है। इस बारे में परबत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने कहा, आवेंदन मिला है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वही गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने कहा, कि नरेश मंडल से हमे कोई दुश्मनी नही है और उनके द्वारा लगाया गया आरोप सही नही है। हमारी पार्टी को लेकर अपने होटल पर बार बार गंदा राजनीति और बैठक करता है, इसी को लेकर उसको समझाए थे लेकिन उ अनर्गल बात बनाकर आवेंदन दिया है। पुलिस निष्पक्ष जांच करे।