बड़ी खबर
फर्जी लाइसेंस व हथियार के साथ गार्ड गिरफ्तार।। Satya media darpan
भागलपुर:- सोमवार को बबरगंज पुलिस ने फर्जी लाइसेंस व हथियार के साथ एक गार्ड को गिरफ्तार किया है। जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी गार्ड के पास से एक बंदूक व छह कारतूस बरामद हुए। पकड़ा गया आरोपी अनिल कुमार सुल्तानगंज का रहने वाला है। वह सोमवार को बबरगंज इलाके में स्थित पीएनबी के एटीएम में कैश वैन लेकर आया था। गुप्त सूचना के आधार पर बबरगंज थाने की टीम ने जब हथियार व लाइसेंस की जांच की तो वह फर्जी निकला। बता दें कि इससे पहले भी अलीगंज और कोतवाली इलाके से फर्जी लाइसेंस के व हथियार के साथ गार्ड को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। थानेदार रविशंकर कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से झारखंड निर्मित एक फर्जी लाइसेंस के साथ हथियार मिला था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।