ब्राउन शुगर बेचने से रोका तो कर दी युवक की पिटाई।। Satya media darpan
भागलपुर:- गुरुवार की सुबह एक ब्राउन शुगर तस्कर को ब्राउन शुगर बेचने से रोकना भीखनपुर गुमटी नंबर-2 निवासी रौशन कुमार को महंगा पर गया।जिसके बाद धंधे बाज ने रौशन को ईट से मार जख्मी कर दिया। फिर रौशन ने इशाकचक थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराते हुए आरोपी युवक की पहचान भी बताई है। रौशन ने अपने आवेदन में लिखा है की धंधे बाज आरोपी हर दिन घर के सामने ब्राउन शुगर बेचता है। घर के पास नशेड़ियों का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है। गुरुवार की सुबह भी नशेड़ी हल्ला-गुल्ला कर रहा था। तब मैंने ब्राउन शुगर बेचने वाले से घर के सामने भीड़ नही लगाने की बात कही तो वह भड़क गया। उसने ईंट से मेरे सिर पर हमला कर दिया। मैं किसी तरह जान बचा कर वहां से भाग गया। जिस धंधे बाज आरोपी ने मुझे ईंट से मार है वह पहले भी ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में जेल जा चुका है। इशाकचक पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।