1868
पूर्णियां:- गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया द्वारा धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल औचक निरीक्षण किया गया। अनुमंडलीय अस्पताल निरीक्षण के उन्होंने शल्य कक्ष, प्रसव कक्ष, वैक्सिनेशन कक्ष, पैथोलॉजी, कैंटीन, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर उपस्थित कर्मियों से जानकारी लेने के साथ-साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सीएस डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा का निरीक्षण किया गया है। अस्पताल की व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। जिसमें साफ-सफाई, शल्य चिकित्सा को और आगे बढ़ाने व विकसित करने की जरूरत है। जिसका निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है।अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मियों को रोस्टर के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात रहने की सख्त हिदायत दी गई है। वहीं धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित कर्मियों की अन्य जगह पर प्रतिनियुक्ति होने के सवाल का जवाब देते हुए सीएस ने कहा कि मामले को लेकर जानकारी मांगी गई है। जल्द ही प्रतिनियुक्त कर्मियों को स्थानांतरण किया जाएगा। उन्होंने कहा निरीक्षण में स्थिति संतोषजनक पाई गई है। विधि व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया गया है। धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनोज के साथ-साथ हेल्थ मैनेजर विकल कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।