नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, एक साल पहले की थी लव मैरिज।। Satya media darpan
भागलपुर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। गले में फंदे का निशान नहीं है। हत्या की आशंका है। उसका शव दुपट्टा के सहारे कमरे में बांस से लटका मिला था। एक साल पहले इसने प्रेम विवाह किया था।
मामला तिलका मांझी स्थित सच्चिदानंद मोहल्ले का है। मृतका की पहचान राहुल पासवान की पत्नी जूली देवी के रूप में हुई है। घटना के समय घर में सिर्फ मृतका जूली और उसका पति मौजूद था। सभी सदस्य काम के सिलसिले में घर से बाहर थे। घटना शुक्रवार की है।
सूचना मिलते ही मौके पर तिलका मांझी थानेदार शंभू पासवान अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। फंदा के लिए इस्तेमाल किया गया दुपट्टा को टीम जांच के लिए अपने साथ ले गई है। वहीं, बेटी की मौत के बाद कहलगांव के मृतका के परिजन भी पहुंचे। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।