पानी भरे गड्ढे में ऑटो पलटने से एक घायल।। Satya media darpan
पूर्णियां/रानीपतरा:- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा बंगाली टोला स्थित सरवा धार के पास तीखा मोड़ होने के कारण से एक ऑटो पानी से भरे गड्ढे में जा पलटा। हादसे में ऑटो सवार एक दिव्यांग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने घायल दिव्यांग को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है। घायल दिव्यांग की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मटिया गुमटी निवासी महेन्द्र ऋषि (50 वर्ष) के रूप में हुई है। ऑटो मंझेली से रानीपतरा कि ओर जा रहा था। ऑटो पर तीन लोग सवार थे। सरवा धार के पास तीखा मोड़ होने के कारण ऑटो अनियंत्रित हो गया और पानी भरे गड्ढे में जा गिरा। ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार को दिया। जिसके बाद मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त घायल दिव्यांग व्यक्ति को उपचार के लिए जीएमसीएच भेज दिया।