प्रदेशराजनीति

राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है : अरुण यादव ।। Satya media darpan

राजधानी पटना:- राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बिहार की नीतीश-भाजपा सरकार अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। जिसके कारण पूरे बिहार में हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण और रंगदारी की घटनाएं चरम पर है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि दिनदहाड़े अपराधी अपराध कर रहे है। लोग भय के साये में जीने पर मजबूर है। घर में लोग सुरक्षित नहीं है। अपराधी घर में घुस कर लोगों को गोली मारकर हत्या और लूटपाट कर रहा है। अपराधियों में शासन और प्रशासन का भय समाप्त हो चुका है। इसलिए अपराधी बेखौफ होकर खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बिहार में अपराधियों का राज कायम है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि आपराधिक घटनाओं पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी जब सरकार को आईना दिखाने का काम करते हैं तो सत्तापक्ष के लोग तिलमिला उठते हैं। तिलमिलाहट में तेजस्वी जी और राजद के विरुद्ध अनर्गल प्रलाप करने लगते हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों के अंदर राज्य के विभिन्न जिलों में सैकड़ों आपराधिक घटनाएं घटी है। जिसमे साबसे ज्यादा हत्या और बलात्कार की घटनाएं हुईं हैं। आपराधिक घटनाओं से राज्य की जनता कराह रही है। फिर भी शासन प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। बिहार अब नीतीश कुमार जी से संभलने वाला नहीं है। बिहार की जनता भगवान भरोसे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button