1759
बिहपुर:- शनिवार को शिवालय मंदिर भागवत कथा में शामिल हुए, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ बिपिन यादव । डॉ यादव ने बताया कि दिल्ली के बावना गांव के शिवालय मंदिर में भागवत कथा आयोजन हो रहा है । बताया कि कथावाचिका बहन सुश्री शुभद्रा कृष्णा जी कर रही है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या से आई , बहन जी अपने कथा में कहते है ।कि सबको गुरु मत मानीय गुरु वे होते जो अपने भक्तों भागवान से मिलाने का रास्ता बताते है । कथावाचिका बहन जी कहती है। जिस घर मे पुत्र आज्ञा कारी हो पत्नी शाहनशील विचार की हो तो वह घर स्वर्ग बन जाता है ।और जिस घरमे धन रहते क्लेश रहता है। वह घर नर्क हो जाता है। बहन जी की कथा औऱ भजन में महिलाएं तालियों के झूमने लगती है। और भाव विभोर होजाती है । डॉ विपिन यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि।यह कथा 3 सिम्बर तक चलेगा । इस भागवत कथा को सुचारू रूप से संचालन करने में मुख्य रूप से बिजेन्द्र सहरावत, नवीन ठाकरान , राजू पहलवान , बलराम सहरावत के सभी ग्रामीणों ग्रामीणों का काफी सहयोग देखा जा रहा है। महिलाएं अपनी ओर बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है प्रसाद भी दिल से दान और प्रसाद बांट रही है। खासकर इस कथावाचक में हजारों की संख्या में महिलाएं हिस्सा ले रही है। यह भागवत कथा सात दिवसीय शुरूआत किया गया है।जो 3 सितंबर को इनकी समाप्ति की जाएगी।