राजधानी/पटना:- राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अरुण कुमार यादव ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री मदन साहनी ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाकर साबित कर दिया कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पुनः ध्वस्त हो गया। नीतीश सरकार में 16 साल से अधिक भाजपा कोटे के क्रमशः चंद्रमोहन राय, नंदकिशोर यादव, अश्विनी चौबे और मंगल पांडे स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं। इन भाजपा कोटे के स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को बर्बाद और चौपट कर दिया।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि महागठबंधन सरकार में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव जी ने 17 महीना के सेवाकाल में बिहार की ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया था।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव जी के तत्परता के कारण स्वास्थ्य विभाग में मिशन-60, मिशन परिवर्तन और मिशन बुनियाद के तहत बिहार के सभी जिला अस्पतालों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई, दवाई, जाँच, मरीजों को पौष्टिक आहार एवं चिकित्सकों की अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित किया था। जिसके कारण राज्य के सभी अस्पतालों में अभूतपूर्व परिवर्तन दिखने लगा था जिसका लाभ जनता को मिल रहा था। राजद प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार जी ने भाजपा के साथ मिलकर जब से पुनः सरकार बनाई है तब से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अस्पतालों में साफ, सफाई, दवाई और जाँच की कोई व्यवस्था नहीं है, न ही समय पर डॉक्टर ड्यूटी पर आते हैं। जनता भगवान भरोसे है।