तेजस्वी यादव जी के संवाद कार्यक्रम को लेकर 15 सितंबर को जिला राजद की बैठक : अरुण यादव।। Satya media darpan
नवगछिया:- राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदन कुमार चौधरी को नवगछिया पुलिस जिला राजद संगठन का जिला प्रभारी नियुक्त किया है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जी के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर तथा राजद संगठन को जिला से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत और धारदार बनाने हेतु जिला प्रभारी चंदन कुमार चौधरी के उपस्थिति में दिनांक 15 सितंबर, 2024 दिन रविवार को नवगछिया जिला राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान के अध्यक्षता में एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी, जिला के सभी प्रकोष्ठ अध्यक्ष, प्रधान महासचिव, सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेतागण सम्मिलित होंगे।