नीतीश सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं को लूट रही है : अरुण यादव।। Satya media darpan
नवगछिया:- राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि नीतीश-भाजपा सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं को लूट रही है। बिजली उपभोक्ताओं का स्पष्ट कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उनका बिजली बिल दो गुणा या ढेर गुणा ज्यादा बढ़ गया है। फिर भी नीतीश-बीजेपी सरकार उपभोक्ताओं के दर्द को समझने को तैयार नहीं है। जिसके कारण बिजली उपभोक्ता त्रस्त है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि स्मार्ट मीटर जनता से जुड़ा मुद्दा है इसलिए राष्ट्रीय जनता दल चुप बैठने वाली नही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के आह्वान पर राजद द्वारा राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालय पर दिनांक 01 अक्टूबर, 2024 को एक दिवसीय धरना आयोजित है। बिजली उपभोक्ताओं से भी अपील है कि दमनकारी नीतीश सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारी संख्या में धरना प्रदर्शन में भाग लें।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी होने के कारण अगर यह मान लिया जाए कि हर घर से केवल ₹100 का ही फर्जीवाडा हो रहा है तो नीतीश सरकार बिहार भर के उपभोक्ताओं से हर महीने हजारों करोड़ रुपए की अवैध राशि वसूल रही है। जनता के भावनाओं के अनुरूप स्मार्ट मीटर लगाने के फैसले को तुरंत वापस ले नीतिश सरकार अन्यथा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन राजद का जारी रहेगा।