राजद द्वारा राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर 01 अक्टूबर को धरना: अरुण यादव।। Satya media darpan
राजधानी/पटना:- राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के आह्वान पर स्मार्ट मीटर को लेकर नीतीश-भाजपा सरकार के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा 01 अक्टूबर, 2024 को राज्यव्यापी धरना कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना आयोजित किया गया है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता में स्मार्ट मीटर को लेकर भारी आक्रोश है। इसलिए राजद के द्वारा प्रखंड कार्यालयों पर आयोजित धरना में लोग स्वतःस्फूर्त बढ़ चढ़ कर भारी संख्या में हिस्सा लेंगे। प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित धरना अभूतपूर्व और ऐतिहासिक होगा।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी स्मार्ट मीटर पर नीतीश-भाजपा सरकार से लगातार जनहित में सवाल पूछ रहे हैं लेकिन सरकार जवाब देने के बदले चुप्पी साधे हुए है। इसका मतलब स्पष्ट है कि स्मार्ट मीटर नहीं यह चिटर मीटर है। स्मार्ट मीटर के बहाने सरकार जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों को लूट रही है। जदयू भाजपा ने बिहार के ऊर्जा विभाग को घूसखोरी, कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का गढ़ बना रखा है। स्मार्ट मीटर हर घर से जुड़ा हुआ मुद्दा है और हर घर से स्मार्ट मीटर के विरुद्ध आवाज आ रही है। इसलिए जनहित इस मुद्दों को लेकर राजद सरकार के विरुद्ध आरपार की लड़ाई लड़ेगी।