बड़ी खबर

अभिभावक – शिक्षक संगोष्ठी आयोजित

भागलपुर:- जिला अंतर्गत खरीक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लोदीपुर में शनिवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक हीरा पासवान के मार्गदर्शन में सभी कक्षाओं के वर्ग शिक्षकों द्वारा अभिभावक – शिक्षक संगोष्ठी आयोजित कर अपनी-अपनी  कक्षा के बच्चों के अभिभावकों के बीच अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन व बच्चों के शैक्षणिक स्तर की चर्चा की गई । सभी अभिभावकों को संबंधित वर्ग शिक्षक द्वारा उनके  बच्चों के शैक्षणिक स्तर से अवगत कराया गया । विद्यालय के सभी बच्चों के बीच अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का परिणाम पत्रक का वितरण किया गया ।  शिक्षकों द्वारा सभी अभिभावकों को अपने – अपने बच्चों को स्वाध्याय कराने के लिए प्रेरित किया गया । प्रभारी प्रधानाध्यापक हीरा पासवान ने उपस्थित अभिभावकों से  बच्चों को नियमित रूप से  ससमय स्कूल यूनिफार्म में विद्यालय भेजने की अपील की ।  प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में हो रहे नवाचार, एफएलएन किट का प्रयोग , गतिविधि आधारित शिक्षण आदि क्रियाकलापों से अभिभावकों को अवगत कराया गया । मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक हीरा पासवान,  शिक्षक निलेश कुमार चौधरी, मनोज कुमार, मोहम्मद जावेद आलम, विजय कुमार, अर्जुन केशरी,  विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव मुनम देवी, सभी बच्चे व रसोईया के साथ सैकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button