बड़ी खबर
मामूली बात पर महिला से मारपीट
बिहपुर:- शनिवार के अहले सुबह झंडापुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़िता रानी देवी को जयरामपुर वार्ड नंबर 9 निवाशी विशाल कुमार पिता संजय चौधरी,भोलू कुमार पिता संजय चौधरी एवं संजय चौधरी की पत्नी के द्वारा जमकर पीटा गया है। पीड़िता को अंदरूनी चोट लगने के कारण दर्द से कराहती दिखी। पीड़िता रानी देवी ने बताया कि घर के सामने पानी गिरने के कारण ये विवाद हुआ। जिसके बाद तीनों ने मिलकर मुझे बेरहमी से पीट दिया। वहीं रानी देवी झंडापुर थाना में जाकर मदत की गुहार लगा रही थी। इस विषय में झंडापुर थाना प्रभारी से संपर्क असफल रहा।