बिहपुर में विकाश की खुल रही पोल,गंदे पानी के बीच जीने के लिए मजबूर लोग।
बिहपुर:- जहां एक तरफ गंगा और कोसी के पानी से आम जनता परेशान है। वहीं दूसरी ओर बिहपुर जमालपुर पंचायत वार्ड नंबर 12, 13 ,10 में बारिश के पानी एवं नाले के पानी से सड़क पर तालाब बन चुका। ये स्थिति बिहपुर हाट से बिहपुर जामा मस्जिद के पास जल जमाव से लोग काफी परेशान हैं। आलम यह है कि यहां पर लोग जुगाड़ से चलते हैं। सबसे बड़ी परेशानी लोगों के बीच शुक्रवार को नमाज पढ़ने में नमाजियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है। पानी काफी गंदा एवं बदबूदार होने के कारण लोगों को बीमारी का भय भी सता रहा है। इसी रास्ते में बीएमसी उर्दू मध्य विद्यालय पड़ता है।और बच्चे इस गंदे पानी में चलने के लिए मजबूर हैं। विद्यालय के प्रभारी प्रधान अध्यापक ननील कुमार राय उर्फ बबलू , शिक्षक मोहम्मद फुरकान आलम ने बताया कि कभी-कभी छात्र इस गंदे पानी में भी गिर कर जख्मी हो जाते हैं। जिसके कारण विद्यालय में बच्चे आने से परहेज करते हैं। आखिर इस स्थिति का जिम्मेदार कौन है। गांव के जावेद खान, मोहम्मद मेहरबान, मोहम्मद मासुक अनवर उर्फ मोनू, मोहम्मद इरशाद, सांसतबरेज उर्फ संटी , मोहसिन खान ,शिक्षक आफ़ताब , मोहम्मद सरफे आलम, मोहम्मद आलम, जुल्फिकार, मोहम्मद आसिफ व अन्य ग्रामीण ने बताया कि पानी का जमाव काफी दिनों से है। यहां के प्रतिनिधि किसी प्रकार की खोज खबर नहीं करते हैं। चाहे पंचायत के मुखिया ,विधायक सांसद किसी की नजर अब तक इस सड़क पर नहीं पड़ी है। सिर्फ प्रतिनिधियों को वोट के समय यहां की जनता को याद करते हैं।