चावल कारोबारी से पांच लाख लूटने वाला गिरफ्तार: पहले से दर्ज हैं कई और मामले।
भागलपुर:- ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित पीपरपाती से नाथनगर जाने वाली मुख्य मार्ग में चावल कारोबारी से हुए पांच लाख की लूट मामले का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। शामिल मधुसुधनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले विक्रम तांती उर्फ विक्रांत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो अक्टूबर( बुधवार) को तीन बाइक सवार बेखौफ बदमाश दुकान पर पहुंचे, तीनों हथियार से लैस थे। दुकानदार गौतम से हाल-चाल जाना। उसके बाद बैग में रखे रुपए देने को कहा। विरोध करने पर बदमाशों ने जान मारने की धमकी दी। और फिर रुपए से भरे बैग लेकर फरार हो गया। पुलिस इस मामले में पांच अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसमें महिला समेत पांच लोग शामिल थे।
शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर सिटी एसपी डॉक्टर के.रामदास ने बताया कि दो अक्टूबर को हुए ललमटिया थाना क्षेत्र के पीपरपंती से नाथनगर जाने वाली मुख्य मार्ग में बाइक नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर प्राची चावल थोक विक्रेता गौतम कुमार की दुकान से 5 लाख रुपए की लूट कर ली थी। इस कांड में शामिल विक्रांत उर्फ विक्रांता को मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि इस लूट कांड में संलिप्त पांच लोगों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान नूरपुर निवासी जागो तांती के पुत्र विक्रांत उर्फ विक्रांता के रूप में की गई है। विक्रांत अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बताया जाता है। जिस पर चोरी, हत्या, रंगदारी और एससी- एक्ट समेत कई मुकदमा दर्ज हैं।