बड़ी खबर
ईंट भट्ठा संचालक को दिया गया निर्देश
भागलपुर:- जिला खनन पदाधिकारी केशव कुमार द्वारा जिला खनन कार्यलय में ईंट भट्ठा संचालकों के साथ बैठक की। इसमें ईट बनाने में उपयोग होने वाले मिट्टी भंडारण को लेकर चर्चा हुई। भट्ठा संचालक ने पदाधिकारी को मिट्टी भंडारण करने की प्रक्रिया से अवगत कराया। खनन पदाधिकारी केशव कुमार ने बताया कि सभी ईंट भट्ठा संचालकों को मिट्टी भंडारण को लेकर पर्यावरण आदेश का पालन कराने का निर्देश दिया गया है। कहा गया कि ईंट बनाने में पर्यावरण का ध्यान हर हाल में रखना है। चिमनी से कम से कम धुआं निकले इसकी व्यवस्था ईंट भट्ठा संचालकों को ही करना है ताकि आसपास को लोगों को परेशानी नहीं हो।