Uncategorized
चौखंड़ी पुलिया ध्वस्त,नाव ही सहारा।
पीरपैंती:- प्रखंड को दियारा से जोड़ने वाला मुख्य सड़क चौखंडी पुल ध्वस्त हो गया है । कई पंचायत का लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूटा हुआ है। अब आगमन का साधन केवल नाव बचा हुआ है ।नाव से ही राहगीर आना जाना कर रहे हैं। बाइक सवार भी नाव पर इस पार से उसे पार नाव से कर रहे हैं। बड़े वाहन गोविंदपुर के रास्ते पीरपैंती आ रहा है। लोगों ने पथ निर्माण विभाग को शीघ्र ह्यूम पाइप लगाकर आगमन करने की मांग की। इस सड़क के दोनों और बाबूपुर चौखंडी दोनों पुल पानी में ध्वस्त हो चुका है। राहगीरों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । जनता प्रशासन से गुहार लगा रही हैं कि इसकी मरम्मत कराए ।