दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक रूट में हुआ बदलाव:भागलपुर में जगह-जगह लगाया बैरियर।

भागलपुर:- दुर्गा पूजा के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। पंडालों और मेले को ध्यान में रखकर रूट चार्ट तैयार किया गया है। रूट चार्ट को शत-प्रतिशत लागू करने के लिए पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। रूट चार्ट को आम लोगों तक पहुंचने के लिए विभिन्न माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है। इधर, कई जगह जिला प्रशासन की तरफ से बैरेकेडिंग लगा दी गई है।पटलबाबू रोड, अजनता सिनेमा की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क एवं सब्जी मार्केट हटिया की ओर जाने वाली सड़क, घंटाघर चौक के सुधा डेयरी के पास शहीद भगत सिंह चौक-पटलबाबू रोड, अजंता सिनेमा की तरफ जाने वाली सड़क व खलीफाबाग की ओर जाने वाली सड़क।भेरायटी चौक की ओर जाने वाली सड़क।खलीफाबाग चौक से खरमन चक की ओर जाने वाली सड़क।पुलिस लाईन मोड़ के पास कचहरी चौक की ओर जाने वाली सड़क (पुलिस क्लब मोड़)टीचर ट्रेनिंग कॉलेज कैम्पस घंटाघर चौक।घंटाघर चौक से बड़ी पोस्ट ऑफिस के बीच सड़क के किनारे।डिक्सन मोड़ कोयला डिप्पो बस स्टैंड।भागलपुर रेलवे स्टेशन का पार्किंगरुट नं0-01- तिलकामांझी चौक से पुलिस लाईन ईशाकचक थाना, भीखनपुर गुमटी 3 भोलानाथ पुल से स्टेशन चौक जा सकेगें। स्टेशन चौक से कोतवाली चौक नयाबाजार, जोगसर थाना से मनाली चौक होते हुए तिलकामांझी चौक।रुट नं0-02 – तिलकामांझी चौक से मनाली चौक, जोगरार, नयाबाजार, सराय चौक से विश्वविद्यालय की ओर जा सकेंगे।रुट नं0-03- स्टेशन चौक से एम०पी० द्विवेदी रोड, जब्बारचक, ततारपुर होते हुए नाथनगर की ओर जा सकेंगें। इस रुटों पर दो/चार पहिया वाहन नहीं चलेंगें। सिर्फ पैदल कर पाएंगे यात्रा।रुट नं0-01 पुलिस लाईन मोड़ से कचहरी मोड़ तक।रुट नं0-02 भीखनपुर गुमटी नं0- 02 से कचहरी चौक।रुट नं0-03 राजहंस होटल मोड़ से कचहरी चौक।रुट नं0-04 घंटाघर चौक से खलीफाबाग चौक।रुट नं0-05 डिक्सन मोड़ से घंटाघर तक।रुट नं0-06 स्टेशन चौक से भेरायटी चौक।रुट नं0-07 गिरधारी साह हटिया से भेरायटी चौक।रुट नं0-08 कोतवाली चौक से खलीफाबाग चौक।रुट नं0-09 खलीफाबाग चौक से मारवाड़ी पाठशाला से घंटाघर चौक तक।रुट नं0-10 सराय चौक से मंदरोजा चौक तक।रुट नं0-11 मनाली चौक से कचहरी चौक तक।रुट नं0-12 घंटाघर से डिक्सन मोड़।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button