जेडीयू की महत्वपुर बैठक आयोजित,दिए गए कई दिशा निर्देश।
बिहार/किशनगंज:- जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय, किशनगंज में आज एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमे किशनगंज विधानसभा अंतर्गत आने वाले पोठिया प्रखंड, किशनगंज प्रखंड और किशनगंज नगर परिषद् के तीनों अध्यक्षों क्रमश: मो. जलाल कादरी , मो. सूफियान, और डॉक्टर नूर आलम ने भाग लिया!!आज के बैठक की अध्यक्षता किशनगंज जदयू नगर अध्यक्ष डॉक्टर नूर आलम ने की, जिसमें मुख्य अतिथि किशनगंज विधानसभा प्रभारी श्री शफाउर रहमान उर्फ लड्डू , प्रदेश महासचिव श्री प्रहलाद सरकार उपस्थित रहे! बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष श्री बुलंद अख्तर हाशमी , पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज अंजुम , जिला महासचिव रियाज अहमद जिला उपाध्यक्ष अनूप त्रिपाठी, विजय रामदास, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एहतशाम अंजुम, बलराम दास, जानकी सिन्हा, ई. मसूद आलम, नूर इस्लाम नूरी, नूर मोहम्मद ,डा. आमिर मिन्हाज, युवा प्रखण्ड अध्यक्ष मुमताज आलम , शहजाद आलम, शिबू राम, अक्षय यादव, जफर आलम, नौशाद आलम, शोएब शान, मुमताज आलम आदि उपस्थित रहें, बैठक में प्रदेश महासचिव प्रह्लाद सरकार ने अपने संबोधन में संगठन को मजबूत करने के लिए कई महत्त्वपूर्ण सुझाव और निर्देश दिए,