4211
भागलपुर/नारायणपुर:- एक गांव में 21 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक यौन शोषण करने व अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर थाना क्षेत्र की है। मामले में पीड़िता युवती आरोपि पर केस दर्ज कराने के लिए झंडापुर थाने में आवेदन लेकर पहुंची तो पुलिस ने उसे महिला थाना नवगछिया भेज दिया। वहीं, 21 अगस्त से आजतक पी महिला थाना का चक्कर काट रही है। लेकिन अब तक केस दर्ज नही हुआ। आवेदन के अनुसार झंडापुर निवासी मनीष कुमार को मुख्य आरोपी बनाया गया है। साथ ही गांव के ही मनीष के दोस्त मोनू, अंकित और सीता देवी पर डराने धमकाने और अश्लील वीडियो दिखाकर लाखों रूपए ठगी का आरोप लगाया गया है। पीड़िता ने लिखा है कि आरोपी मनीष चुपके से अश्लील वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमैल कर शारीरिक शोषण करता रहा। विरोध करने पर प्रताड़ित करता था। साथ ही मेरे भाई और पिता को जान से मारने की धमकी देता था। इस भय से वह चुप रही। इस बीच आरोपी सोशल साइट पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीन लाख 15 हजार रुपए वसूल लिए। हजारों रुपए का किराना सामान खरीदवा लिया। बाद में यह बात परिजनों को पता चला तो उन्होंने युवती की शादी कर दी। पति के साथ युवती ससुराल जाने लगी तो आरोपियों ने पति के मोबाइल अश्लील वीडियो और फ़ोटो भेज दिए। साथ ही एक लाख रुपए की मांग की गई। उधर, पीड़िता के पति ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया है।