Uncategorized

मानिकपुर पीरपैंती जिच्छू तालाब में वाराणसी की झलक। Satya media darpan

पीरपैंती:- प्रखण्ड के मानिकपुर पंचायत में ऐतिहासिक धार्मिक जिच्छो पोखर में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में तीसरे दिन बनारस और बाबा बटेश्वर स्थान के तर्ज पर केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान के द्वारा आयोजित श्री गंगा महाआरती का आयोजन कराया जा रहा है । पण्डित मनोज शास्त्री ने वैदिक विधि से गंगा पुजन ने संपन्न कराया।पंडित सुमित पांडे और युवराज पांडे के द्वारा आरती की जा रही है। संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि यह धार्मिक मान्यता की पोखर है।विष्णु खेतान ने कहा कि इस पोखर को पर्यटक स्थल घोषित करने और जिच्छो मां की मंदिर मध्य पोखर में स्थापित करने की मांग केंद्रीय पर्यटन मंत्री और बिहार के पर्यटन मंत्री से करूंगा। दोनो मंत्री से जल्द पीरपैंती के एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर ज्ञापन सौंपेगें। पीरपैंती बाजार कि यह संस्था केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ संपूर्ण भारतवर्ष में कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चला रही है आपको बता दें कि बिहार के साथ साथ यूपी,बंगाल और झारखण्ड में भी इस पोखर की मान्यता है। पर्यटन स्थल घोषित होने के बाद आसपास लोगो को रोजगार भी मिलेगा। क्षेत्र का चौमुखी विकास भी होगा। पीरपैंती भागलपुर का नाम बिहार ही नही पूरे देश मे धार्मिक आस्था के रूप में जाना जाएगा। श्री गंगा महाआरती में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। खासकर महिला श्रद्धालुओ की काफी भीड़ जुट रही है।मौके पर सच्चो मण्डल,रणधीर सिंह, सुनील आजाद,मुखिया प्रतिनिधि गूँजन कुमार, मुन्ना सिंह, महाकांत झा,अमरदीप कुमार, रिंटू पांडे, चमन कुमार, मणि कुमार,लक्ष्य, मुकेश गोस्वामी,काली शर्मा, गोपु वर्णवाल, नवीन दुबे,बंटी,मिनहाज, डॉ कलाम,रकीब,सुमित अग्रवाल,केशव कुमार, रंजीत साह, ओम प्रकाश पंडित, सन्तोष तिवारी,बाबा मनोकामना पाण्डेय, ऋषिकेश सिंह,कुमार,एसआई बबलू कुमार आदि पुलिस बलों के साथ विधि व्यवस्था में लगे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button