Uncategorized

भरियार बाजार में डांस प्रोग्राम देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब रात भर झूमते नजर आए दर्शक चक्की थाना प्रभारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन ।

अमित कुमार उपाध्याय की रिपोर्ट बक्सर चक्की:- प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भरियार बाजार में दुर्गा पूजा के अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी दुर्गा पूजा समितियां ने डांस मुकाबला रखा था जिसमें बिहार के बड़े-बड़े डांस कलाकार भाग लिए हुए थे उनके डांस प्रोग्राम देखने आए दर्शकों डांस महा मुकाबला का खूब आनंद उठाया प्रोग्राम देखने के लिए शाम से ही दर्शकों का सैलाब उम्र पड़ा था लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि चक्की पुलिस भी शाम से लेकर रात भर गस्ती करते नजर आए वही डांस मुकाबला का उद्घाटन चक्की थाना प्रभारी संजय पासवान और चंदा पंचायत के युवा मोर्चा सदस्य उत्तम चौधरी ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया वही इस कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ लोगों को भी पूजा समितियां के द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया वही चक्की थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों में उत्साह बना रहता एवं डिप्रेशन का शिकार नहीं होते हैं उन्होंने कहा कि जिसमें मन लगता है वही कार्य करना चाहिए केवल गलत रास्ते पर नहीं चलना चाहिए क्योंकि सही रास्ते पर चलने पर मां-बाप का नाम रोशन होता है डांस मुकाबला में प्रथम स्थान पाने वाले बिहिया के सचिन कुमार को विजेता घोषित किया गया दूसरी विजेता फेमस डांस स्टूडियो डुमरांव को दिया गया तीसरी विजेता गौतम मनीष सूरज को चंदा गांव के समाजसेवी युवा मोर्चा के सदस्य उत्तम चौधरी के द्वारा एवं कमेटी के सदस्यों के द्वारा ट्रॉफी दिया गया इस कार्यक्रम में सफल बनाने वाले पूजा समितियां के सदस्य पूरा सहयोग रहा जिसमें अध्यक्ष दिनेश तिवारी उपाध्यक्ष राजा गोस्वामी कोषाध्यक्ष अनिल प्रसाद संयोजक धीरज कुमार सत्येंद्र कुमार छोटू कुमार सोनू कुमार शैलेश कुमार छोटू पटेल संजय चौधरी दिलीप कुमार विजय कुमार आशीष कुमार पंकज कुमार नीरज कुमार तमाम कमेटी के सदस्य उपस्थित थे इनके द्वारा पूरा सहयोग डांस प्रोग्राम किया गया था कार्यक्रम में पहुंचने वाले वरिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार उपाध्याय चक्की थाना एसआई गुडु कुमार धर्मराज पांडेय गुडु भट्ट छोटू सिंह चमचम पांडेय रामसुकन प्रसाद डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सुरेंद्र यादव फतह नारायण सिंह अजीत राय वकील रजक तमाम लोग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button