पटना में दिनदहाड़े व्यक्ति की गोली मारकर हत्या।। Satya media darpan
पटना:- राजधानी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रानी घाट के समीप रविवार को शंकर वर्मा नाम के व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने वहां शंकर वर्मा को मृत घोषित कर दिया। एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि शंकर वर्मा के खिलाफ सुल्तानगंज समेत अन्य थानों में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रथम दृष्ट्या में प्रतीत होता है कि आपसी रंजिश में गोली मारी गई है। पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं, राजधानी पटना के शहरी क्षेत्र में लगातार पिछले 5 दिनों में चार हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। इससे नीतीश प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस के अनुसार आज सुबह 9 बजे रानी घाट के पास यह घटना हुई है। सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें चार लोग घटना को अंजाम देकर भागते नजर आ रहे हैं।मृतक की मां सोना देवी ने बताया कि शंकर वर्मा का मुख्य नाम शंकर प्रसाद है। अब लोग उसे शंकर वर्मा कहने लगे हैं। वह ठेकेदारी का काम करता है।रविवार को गंगा किनारे रानी घाट के एक कोना पर वह खड़ा था कि चार की संख्या में आए बदमाशों शंकर को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।