चोरी के साईकिल के साथ फेरीवाले को ग्रामीण ने पकड़ किया पुलिस के हवाले।
बिहपुर:- शनिवार को बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा वार्ड नंबर चार में एक फेरी वाले को ग्रामीणों ने चोरी की साईकिल के साथ पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा उस फेरी वाले को पुलिस के हवाले कर दिया गया। फेरी वाले की पहचान नारायणपुर निवाशी लालू साह के रूप में की गई। पुलिस द्वारा फेरीवाले से पुछ ताछ की गई। जिसमें फेरीवाले ने सोनवर्षा वार्ड नंबर चार निवाशी अजित कुमार उर्फ बुद्धू पिता नरसिंह चौधरी से साईकिल खरीदने की बात कही। वहीं बिहपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अजित चौधरी के घर पर पूछताछ के लिए पहुंची। पुलिस के आने से पहले अजीत अपने घर से निकल गया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। जिसमें यह स्पष्ट हो गया कि साईकिल अजीत ने हीं फेरीवाले को बेचा था। वहीं बिहपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।