युवती लापता बिहपुर थाना में मामला दर्ज।। Satya media darpan
बिहपुर:- प्रखंड के बिहपुर मध्य पंचायत( विक्रमपुर) वार्ड 6 के राईनटोला से पांच दिन पूर्व एक 18 वर्षीय युवती लापता हो गई है। वहीं युवती के लापता होने से परिजन काफी परेशान हैं। इस घटना को लेकर लापता युवती की मां सैबुन खातून ने थाना में मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया है कि मेरी पुत्री 12 अगस्त को दिन करीब 12 बजे मुझसे सौ रूपया मांगकर लिया।जिसके बाद वह कुछ सामान लाने बिहपुर बाजार गई। लेकिन जब शाम चार बजे तक भी वह घर नहीं लौटी तो काफी खोजबीन करते हुए सभी रिश्तेदारों के यहां भी पता लगाया लेकिन कहीं भी उसका पता नही चला। बताया गया है कि युवती बचपन से ही दिल्ली में रही है।वह तीन माह पूर्व से ही यहां रह रही थी। यहां के गली मुहल्ले व लोगों से भी पूरी तरह अनजान है।युवती के परिजनों ने आशंका जताई है कि वह गांव में ही रास्ता भटक कर गुम हो गई है। वहीं थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस युवती के खोजबीन व उसके सकुशल बरामदगी के प्रयास में जुट गई है।