औचक निरीक्षण करने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे सांसद पप्पू यादव, शराब के नशे में धुत्त मिला प्रधान लिपिक भेजा जेल।।Satya media darpan

पूर्णियां:- सांसद पप्पू यादव द्वार शनिवार को रूपौली प्रखंड मुख्यालय में औचक निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने प्रधान लिपिक को शराब के नशे में धुत्त पाया और पुलिस को सूचना देकर गिरफ्तार करवाया। सांसद ने कहा कि भ्रष्टाचार और शराबबंदी के उल्लंघन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।

सांसद पप्पू यादव लगातार अंचल और प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ औचक निरक्षण कर सिस्टम को ठीक करने की कोशिस में लगे हुए है। इसी क्रम में शनिवार को पप्पू यादव रूपौली प्रखंड मुख्यालय पहुंच अंचल और प्रखंड कार्यालय का औचक निरक्षण  किया। मौके पर मौजूद सैकडों लोग सांसद के सामने अंचल कार्यालय से लेकर मनरेगा के साथ ही आधार सेंटर में फैले भ्रष्टाचार की शिकायत किया। उसके बाद सांसद द्वारा सीधे कार्यालय में प्रवेश कर बारीकी से जांच शुरू कर दी गई।

हालांकि, मौके पर बीडीओ और सीओ के साथ ही अधिकतर कर्मचारी उपस्थित नहीं थे। लेकिन, अंचल में तैनात प्रधान लिपिक आनंद कांत ठाकुर शराब के नशे में धुत्त अपने  कुर्सी पर बैठे डटे दिखे। जैसे ही सांसद प्रधान लिपिक के पास पहुंचे शराब की दुर्गंध सूंघ बौखला गए। बिना देर किए सांसद ने प्रधान लिपिक से बात करने के बजाय सीधे रूपौली थानेदार को फोन लगा कर मौके पर बुलाया। इसके बाद थानेदार उदय कुमार प्रधान लिपिक को गिरफ्तार कर साथ लेकर चले गए। थानेदार उदय कुमार ने बताया कि प्रधान लिपिक को धमदाहा भेज कर ब्रेथएनलाइजर से जांच करवाया गया। इसमें नशे की पुष्टि हुई।विधिवत कार्रवाई कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

सांसद पप्पू यादव प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन पहुंच वहां भी निरक्षण किया। साथ ही बगल में स्थित आधार सेंटर पहुंच वहां के कर्मी को संख्त हिदायत देते हुए कहा कि लोगों की शिकायत है कि आधारकार्ड में नाम शुद्ध करवाने से लेकर मोबाइल नम्बर तक बदलने में दो सौ से पांच सौ रुपये का अवैध उगाही किया जाता है। यदि इसमें सुधार नहीं हुआ तो आप नपोगे। किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

सांसद पप्पू यादव ने बताया कि पूरा रूपौली प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, मनरेगा कार्यालय और आधार सेंटर में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रूपौली प्रखंड के लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। सांसद ने डीएम से बात कर रूपौली प्रखंड और अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button