बड़ी खबर
भाजपा चलाएगी सदस्यता अभियान।। Satya media darpan
भागलपुर:- भाजपा का राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान चला रही है। भागलपुर जिला भाजपा संगठन भी सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्रदेश भाजपा नेतृत्व द्वारा जिला सदस्यता अभियान के लिए टोली बनाई गई है। टोली में जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, उमाशंकर, ललिता देवी, गौतम चौधरी शामिल हैं। वहीं, प्राणिक वाजपेयी ने बताया कि 24 अगस्त को जिला कार्यालय में कार्यशाला होगी। इसमें मुख्य अतिथि एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी और जिला प्रभारी रामानंद चौधरी, एमलसी डॉ. एनके यादव, कहलगांव विधायक पवन यादव व पीरपैंती विधायक ललन पासवान प्रशिक्षण देंगे। इस प्रिशक्षण में सदस्यों को ये बताया जाएगा कि संगठन के लिए कैसे काम करना है कि संगठन की मजबूती बढ़ सके तथा राज्य में एनडीए की सरकार आगामी चुनाव के बाद बन सके।