भागलपुर में बम धमाका, सात बच्चे बुरी तरह घायल।। Satya media darpan
भागलपुर:- जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र से मंगलवार (1अक्टूबर) को अचानक बम विस्फोट की खबर सामने आई है। घटना शाहीगंज पंचायत के खिलाफत नगर मोहल्ले की है, घटना में सात बच्चे घायल हो गए हैं। बच्चे मोहल्ले की ही गली में खेल रहे थे, तभी अचानक धमाका हुआ। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सभी घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। सीटी एसपी के रामदास ने घटना की पुष्टी की है। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। घायल बच्चों को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सीटी एसपी के रामदास ने कहा कि घटना की पूरी तरीके से जांच हो रही है।पहले भी जो घटनाएं हुईं हैं, उसके अधार पर भी जांच आगे बढ़ाई जाएगी।घटना को किसने अंजाम दिया इसका पता करने की कोशिश की जा रही है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम की भी मदद ली जा रही है। वहीं बच्चों के परिजनों का कहना है कि उन्होंने देखा नहीं कि बम धमाका कैसे हुआ, बस धमाके की तेज आवाज हुई, जिसके बाद हमलोग वहां गए तो देखा कि बच्चे घायल पड़े हैं. मोहम्मद इरशाद के दो पुत्र मन्ना और गोलू घायल हुए हैं, अन्य बच्चों की पहचान अभी नहीं हुई है। सात में से तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि भागलपुर में बम फिस्फोट की ये घटना कोई नई नहीं है. यहां अक्सर ही बम धमाके होते रहते हैं। जांच में कई बार लोग गिरफ्तार भी हुए हैं, लेकिन बम धमाके की घटना रूकी नहीं है।