बक्सर के युवक की हैदराबाद में मौत, गांव के दो युवको पर हत्या का आरोप

बिहार/बक्सर:- जिले के तिलक राय के हाता ओपी क्षेत्र अंतर्गत बड़का राजपुर गांव निवासी संतोष रावत के पुत्र मिट्ठू रावत की मौत हैदराबाद में हो गया है। जिसके पश्चात मृतक के पिता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर गांव के ही दो युवकों पर अपने पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है।मृतक के पिता संतोष रावत ने पुलिस काे बताया कि कुछ दिन पूर्व हमारे गांव के लक्ष्मण यादव और अंकित यादव ने मेरे पुत्र मिट्ठू रावत को प्राइवेट फैक्ट्री में काम दिलाने के नाम पर हैदराबाद साथ ले गए। लेकिन वहां कुछ दिन बाद उन दोनों को मेरे पुत्र मिट्ठू के साथ किसी बात काे लेकर आपस में विवाद हो गया। इसके बाद उन दोनों आरोपियों द्वारा 25 सितंबर 2024 को फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान उसके गुप्तांग में हाई प्रेशर एयर पाइप लगा दिया। शरीर में हवा भर जाने के बाद उसका पेट फट गया। घटना की सूचना के बाद फैक्ट्री के अधिकारियों द्वारा उसे आनन फानन में निजी अस्पताल में इलाज हेतु ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान 5 अक्टूबर काे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद शव को परिजनों द्वारा एंबुलेंस से गांव लाया गया। मृतक के पिता ने पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित ने पुलिस काे बताया कि आरोपी के घर वाले एफआईआर दर्ज कराने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में ओपी प्रभारी लाल बाबू सिंह द्वारा बताया गया कि पीड़ित के आवेदन पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु बक्सर भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button