खगड़िया में 50 हजार का इनामी अपराधी हुए गिरफ्तार।
परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कबेला पंचायत के डुमरिया खुर्द गांव निवासी कुख्यात इनामी अपराधी गुड्डू ठाकुर उर्फ भवेश ठाकुर को परबत्ता पुलिस और एसटीएफ के सहयोग से सोमवार की सुबह कबेला बहियार स्थित वासा पर से गिरफ्तार किया गया है। थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि उनके तथा एसटीएफ के दरोगा पंकज कुमार यादव की मॉनेटरी में छापामारी अभियान चलाया गया, छापेमारी दल में अन्य पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थे। गुप्त सूचना के आधार पर कबेला बहियार में कुख्यात अपराधी के बासा की घेराबंदी किया गया तो मुकम्मल घेराबंदी के बीच कुख्यात गुड्डू ठाकुर उर्फ भवेश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है, जो 50 हजार का इनामी अपराधी है। वर्षों से पुलिस की नजर से ओझल चल रहा था, जिसे गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी के उपरांत इनके विरुद्ध आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। कुख्यात की गिरफ्तारी से कई लोगों ने राहत की सांस ली है । निकटवर्ती थाना को उच्च अधिकारी के माध्यम से सूचना दी गई है छापेमारी अभियान में सलारपुर पिकेट प्रभारी अभिषेक कुमार गौतम, अपर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव, दरोगा दीपक कुमार शर्मा आदि पुलिस बल शामिल थे।