जिच्छो पोखर पर गंगा महा आरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
पीरपैंती:- प्रखण्ड के मानिकपुर पंचायत में ऐतिहासिक धार्मिक जिच्छो पोखर में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में 10 दिनों तक बनारस और बाबा बटेश्वर स्थान के तर्ज पर केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान के द्वारा श्री गंगा महाआरती का आयोजन कराया जा रहा है । पंडित सुमित पांडे और युवराज पांडे के द्वारा आरती की जा रही है। संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि यह पोखर हिन्दू मुस्लिम दोनो समुदाय के लोंगो का आस्था का पोखर है। इस पोखर के दक्षिण माता दुर्गा मंदिर, पोखर में जिच्छो मां और गंगा महाआरती तीनों आरती का फल पोखर तट पर गंगा महाआरती में शामिल होने से श्रद्धालुओ को प्राप्त होगी। विधि व्यवस्था में पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार के साथ पुलिस बल एंव एवं समाज सेवी सुनील आजाद,रणधीर सिंह,अमित कटारूका,नवीन दुबे,गोपू वर्णवाल, गुंजन कुमार,बंटी,पप्पू झा, प्रमोद खेतान,मिनहाज,रकीब आलम, हिमांशु खेतान आदि समाज के लोग थे।