राजनीति

पशुपति को झटका बीजेपी में शामिल होने जा रहे पूर्व विधायक सुनील पांडेय।। Satya media darpan

पटना:-(patna) तरारी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके नरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ सुनील पांडेय(sunil pandey) आज बीजेपी में शामिल होंगे। वे फिलहाल एलजेपी पारस गुट में थे लेकिन अब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आज पटना स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में वह पार्टी की सदस्यता लेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी उन्हें तरारी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवार बना सकती है। आप को बता दें कि सुनील पांडेय के दम पर ही आरएलजेपी ने एनडीए से तरारी सीट मांगी थी। अब सुनील पांडेय ने ही पशुपति पारस का साथ छोड़ दिया है। 2020 के विधानसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय मैदान में उतरे सुनील पांडेय दूसरे स्थान पर रहे थे। बीजेपी के प्रत्याशी कौशल विद्यार्थी बुरी तरह पराजित हो गए थे। सुनील पांडेय वर्ष 2000 में समता पार्टी प्रत्याशी के रूप में 43160 मत पाकर पीरो विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने। फरवरी 2005 में पीरो विधानसभा क्षेत्र से 54767 मत पाकर सुनील पांडेय दूसरी बार विधायक बने थे।  वर्ष 2005 के अक्टूबर माह में हुए उपचुनाव में पीरो विधानसभा क्षेत्र से 46338 मत पाकर सुनील पांडेय तीसरी बार विधायक बने थे। 2010 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी के रूप में तरारी विधानसभा क्षेत्र से 46338 मत पाकर सुनील पांडेय चौथी बार विधायक बने थे। 2015 के विधानसभा चुनाव में एलजेपी प्रत्याशी के रूप में सुनील पांडेय की पत्नी गीता पांडेय चुनाव मैदान में उतरीं और 43778 मत पाकर महज 272 मतों के अंतर से उनको हार का सामना करना पड़ा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button