लालू यादव का प्लान सेट तेजस्वी बनेंगे बिहार के सीएम।। Satya media darpan

पटना:- (patna) बिहार में 2025 यानी अगले साल विधानसभा का चुनाव होना तय है। और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दावा कर दिया है कि तेजस्वी यादव ही बिहार के अगले सीएम बनाएंगे। शनिवार 17 अगस्त को पटना से रवाना होने के बाद दिल्ली में उन्होंने इस संबंध में बड़ा बयान दिया है। जब पत्रकारों ने सवाल किया तेजस्वी यादव राघोपुर के दौरा पर गए थे, क्या लग रहा है? इस पर लालू यादव ने जवाब में कहा कि बाढ़ आई है, इसलिए गए थे। जब उनसे पूछा गया की तेजस्वी यादव पूरे बिहार की यात्रा पर जा रहे हैं इसका क्या उद्देश है। उन्होंने जवाब में कहा कि हां इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या 2025 की मुख्यमंत्री बना दीजिएगा? इस पर लालू ने कहा हां बना देंगे। लालू यादव के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में बयानबाजी तेज हो गई है।जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी बिहार में खाली नहीं है। वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद यादव दिन में खुली आंखों से सपना देखने लगे हैं। बिहार की जनता उनके कारनामों से भयभीत रही है।