बमबारी से जन नरसंहार एवं तबाही के खिलाफ इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू का किया पुतला दहन

लाखों मृतकों एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि
गौतम बुद्ध का संदेश विश्व शांति कायम हो, युद्ध विराम हो, मानवाधिकार हनन पर रोक लगे – किरण देव यादव
बर्बरता, अन्याय, जनसंहार, तानाशाही का भयानक सिलसिला जल्द बंद हो – मधुबाला उमेश ठाकुर
बिहार/खगड़िया:- देश बचाओ अभियान के बैनर तले राष्ट्रव्यापी आह्वान पर फिलिस्तीन में बमबारी हमले से हो रहे जन-नरसंहार एवं तबाही के खिलाफ तथा मानवाधिकार उल्लंघन के विरोध में इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू का पुतला दहन रेलवे स्टेशन चौक पर किया गया। इससे पूर्व रेलवे जंक्शन परिसर में एकत्रित होकर बमबारी हमले में मारे गए हजारों मृतकों के प्रति एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। तथा विश्व शांति हेतु केंद्र मार्च निकालकर विश्व शांति दिवस के रूप में मनाते हुए एकजूटता का इजहार किया। कार्यक्रम में मानवता – इंसानियत – विश्व बचाओ – देश बचाओ, युद्ध विराम करो, शांति कायम करो, विश्व युद्ध की ओर धकेलना बंद करो, संयुक्त राष्ट्र संघ को भंग करो, आदि नारे लगाए गए।देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि अमेरिका के साम्राज्यवादी नीति के तहत फिलिस्तीन, लेबनान, गाजा पर अंधाधुंध बमबारी कर हजारों लोगों का मौत का घाट उतारा जा रहा है। विगत 1 वर्षों से युद्ध चल रहा है। कभी ईरान इराक अफगानिस्तान यूक्रेन पर हमला किया जाता है ताकि खनिज संपदा ईंधन को लूट सके, हथियार बिक सके, तानाशाही वर्चस्व बना रहे। उक्त युद्ध में 1.86 लाख निर्दोष का मौत हो चुकी है, 42 हजार घायल है, लाखों बेघर है। करोड़ों डर के साये में जी रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि आज दुनियां में विश्व युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। श्री यादव ने कहा कि आज वसुधैव कुटुंबकम एवं भगवान गौतम बुद्ध का संदेश विश्व शांति बनाने की जरूरत है।देश बचाओ अभियान के संयोजक मधुबाला, महासचिव उमेश ठाकुर, संयुक्त सचिव एवं सूचित पासवान, मोहम्मद अकरम , शिव शंकर प्रसाद, जन्मेजय कुमार , संजय कर्ण आदि दर्जनों समाजसेवियों कलाकारों बुद्धिजीवियों पत्रकारों ने कहा कि विश्व में मानवाधिकार का हनन हो रहा है संयुक्त राष्ट्र संघ चुप्पी साधे हुए हैं। वीटो पावर पर रोक लगा कर लोकतांत्रिक बनाने की जरूरत है तथा सच्चे अर्थों में विश्व शांति कायम करने का अपील किया।