पीरपैंती नगर पंचायत के वार्ड 10 के लोगो का जीना मुश्किल।
पीरपैंती:- नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 और 11 में लोगों का जीना मुहाल हो गया है ।घरों के बाहर डेढ़ सौ दो फीट तक पानी लगी हुई है। लोगों को घर से निकलने में दिक्कत हो रही है ।लोग महामारी के आशंका से सहमे हुए हैं ।मोहल्ले के लोगों का कहना है की हल्की बारिश में भी पूरा कॉलोनी पोखर बन जाता है। सड़क पर कमर और पानी जमा रहता है। ऐसा लगता है कि जन्मजात समस्या कॉलोनी वालों के लिए है ।जब नगर पंचायत के प्रतिनिधि ने इसका समाधान नहीं किया तो हम लोगों ने विधायक, सांसद, से लेकर मंत्री तक से गुहार लगाई लेकिन परिणाम ढाक का तीन पात वाला है। कॉलोनी में रहने वाले अनिल कुमार, मनोज मिश्रा, बजरंगी साह ने कहा कि दक्षिण क्षेत्र का पानी का बहाव इसी रास्ते से होता है। सड़क पर जमा पानी में चलना मुश्किल हो जाता है। दुर्गंध से बीमारी फैलने के आशंका है ।दुर्गंध के कारण लोग घरों में कैद हो गए हैं। नगर पंचायत के अध्यक्ष सोनिका देवी ने कहा कि वार्ड 10,11 के जमीन रैयत की है ।जल समस्या का समाधान निकाला जाएगा और इस कॉलोनी में नाला का निर्माण किया जाएगा। एन एच 133 और 80 दोनों तरफ ऊंचा है ।लोगों ने बताया कि घरों सहित दुकानों में पानी प्रवेश कर जाता है ।वहीं पर एक निवासी ने बताया कि हमारे घर में कब प्लेट बनाने का मशीन लगा हुआ है, लेकिन कमरे में कमर तक पानी भरा है। मोटर जल गया ,जिससे मशीन की बहुत छती हुई है। इस स्थिति के लिए मैं कहां गुहार लगाऊं ?कौन मेरी सुनेगा।