देश विदेश

नए कार्यालय का विधिवत उद्घाटन

बिहपुर:- बुधवार को भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड स्थित बिहार कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश उपाध्यक्ष अतहर सईद के आवास के पास नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष अतहर सईद ,पंचायत समिति प्रतिनिधि मोहम्मद जावेद डॉ मुर्शिद, ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्यसभा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के जन्मदिन के मौके पर कार्यालय का उद्घाटन किया गया ।

इस कार्यालय में बताते चले की कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता के तस्वीर के साथ-साथ आम लोगों को बैठने के लिए खास तौर पर व्यवस्था की गई है। यहां पर आने वाले पार्टी कार्यकर्ता एवं आम जनों के लिए सारी सुविधाएं की गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष अतहर सईद ने बताया कि यह कार्यालय सुबह 8:00 से रात्रि 8:00 बजे तक खुली रहती है । राज्यसभा सांसद व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी का नए कार्यालय में जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि सह कांग्रेस नेता मोहम्मद जावेद, युवा कांग्रेस बिहपुर विधानसभा पूर्व सचिव मोहम्मद फिरोज आलम, डॉ मुर्शिद, विमल मंडल, अनवर सईद , शिक्षक मोहम्मद शरीफ, सुखो पंडित,मोहम्मद लालु, मोहम्मद हातिम, मोहम्मद मुस्ताक उर्फ हवा सिंह, मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद जैद, मोहम्मद रिजवान एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button