एन एच 80 के मरम्मत के बाद भी ट्रक के आवाजाही पर रोक।
बिहार/पीरपैंती:– सबौर में बाढ़ की वजह से टूटे एन एच 80 की मरम्मत के बाद भी स्थानीय पुलिस भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा रखी है। ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीप नारायण सिंह ने कहा कि सड़क के मरम्मत हो गई है पर भारी वाहनों का आगमन पर रोक है। संगठन के अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस रात में भारी वाहनों को पास कराती है। वाहनों आवाजाही में पुलिस वाहन चालकों से मोटी शुल्क लेती है। जो ट्रक चालक सेवा शुल्क नहीं देते हैं उनके लिए के परिचालन रोक दिया जाता है ।इससे ट्रक मालिकों में गहरा रोष है। उन्होंने बताया कि पदाधिकारी को कुछ राजनीतिक दल के लोग धमकी दे रहे हैं ।इसी वजह से रात के लिए सड़क कुछ खास लोगों के लिए खोला गया है ।इस संबंध में संगठन ने दो दिन पहले जिलाधिकारी से भी शिकायत किया था ।अगर इसके बाद भी आगमन चालू नहीं हुआ ट्रक मालिक धरना प्रदर्शन करेंगे।