छिनतई के दौरान महिला जख्मी।। Satya media darpan

भागलपुर:- मायागंज अस्पताल में गुरुवार की देर रात पूर्णिया डगरवा की मिंटी देवी से मोबाइल छीनने की कोशिश हुई। महिला ने किसी तरह मोबाइल तो बचा लिया पर बदमाश ने चाकू से उसकी अंगुली पर मारकर घायल कर दिया। इमरजेंसी में उसका इलाज हुआ। दरअसल वह अपने 11 वर्षीय बेटा प्रिंस का इलाज करवाने 19 अगस्त को आई थी। इंडोर शिशु विभाग में बेटे का इलाज चल रहा है। गुरुवार की रात वह गेट से बाहर निकली तो बदमाश मोबाइल छीनने लगा। घटना के बाद से महिला डरी हुई है। पुलिस झपटमार की तलाश कर रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button