समाज सेवी संतोष कुमार तिवारी ने ली राजद की सदस्यता:करेंगे बिहपुर की सेवा।। Satya media darpan

राजधानी/पटना:– मंगलवार को समाज सेवी संतोष कुमार तिवारी ने राजद प्रदेश कार्यलय में राजद की सदस्यता राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के समक्ष ग्रहण किया। वहीं मौके पर औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद अभय कुमार सिन्हा नेता संसदीय दल भी उपस्थिति थे। वहीं समाजसेवी एवं पूर्व भारती सैनिक संतोष कुमार तिवारी ने कहा मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं। समाज व पार्टी हित के लिए जो भी बन पाएगा मैं वो कार्य करूंगा। बिहपुर और मेरा रिश्ता बहुत पुराना है। बिहपुर के विकाश के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा।