दुष्कर्म का केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है आरोपी।।Satya media darpan

भागलपुर:- दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में तीन साल से फरार चल रहे नामजद आरोपियों की आज तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस द्वारा पीड़िता के परिजनों को आरोपी के साथ मेल-मिलाप करने की सलाह भी दी जा रही है। वहीं, आरोपी पक्ष मृतका की मां को केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसके बाद गुरुवार को पीड़िता सिटी एसपी मिस्टर राज से मुलाकात कर इसकी शिकायत की है। मामला बायपास थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने बताया कि बीते बुधवार को आरोपी रौशन मंडल समेत उसके साथी मेरे घर पर आकर धमकी दिया की केस नहीं उठाया तो जान से मार देंगे। पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मृतका की मां ने आरोप लगाया था कि बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद उसे जहर खिला दिया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मामले में सिटी एसपी ने बायपास थानेदार को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।