बड़ी खबर
हाजत से फरार आरोपी गिरफ्तार।। Satya media darpan
भागलपुर:- बीते मंगलवार को जोगसर थाना की हाजत से पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी फरार हो गया था। जिसे मंगलवार की शाम को नया बाजार इलाके से दुबारा गिरफ्तार किया गया। बुधवार को उस आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पकड़ा गया आरोपी अंशु कुमार बीते मंगलवार को थाने से भाग गया था। उसी दिन से पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। बता दें कि अंशु व उसके साथी आरोपी को घंटाघर के पास एक बच्ची के गले से लॉकेट छीनने के दौरान भीड़ ने पकड़ कर जोगसर पुलिस को सौंप दिया था। जोगसर थानेदार के.एन.के सिंह ने बताया कि थाने से फरार आरोपी को नया बाजार इलाके से पकड़ा गया है। उसके खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।